Bulldozer Action: 'यह बिल्डिंग अवैध है' के साथ प्राधिकरण ने दी लास्ट वॉर्निंग, 20 इमारतों पर चल सकता है बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2759592

Bulldozer Action: 'यह बिल्डिंग अवैध है' के साथ प्राधिकरण ने दी लास्ट वॉर्निंग, 20 इमारतों पर चल सकता है बुलडोजर

Bulldozer Action In Noida: नोएडा में प्राधिकरण ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. अभियान के तहत 20 इमारतों पर नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं. साथ ही चेतावनी दी गई है. या तो निर्माणकर्ता स्वयं बिल्डिंग ध्वस्त करें या फिर प्राधिकरण इसे तोड़ेगा

Bulldozer Action: 'यह बिल्डिंग अवैध है' के साथ प्राधिकरण ने दी लास्ट वॉर्निंग, 20 इमारतों पर चल सकता है बुलडोजर

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अब तक गढ़ी चौखंडी और बसई गांव में कुल 20 इमारतों पर नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं. बता दें कि लाल रंग में ‘यह बिल्डिंग अवैध है’ लिखकर साफ चेतावनी दी गई है सात ही कहा गया है कि  या तो निर्माणकर्ता स्वयं बिल्डिंग ध्वस्त करें या फिर प्राधिकरण इसे तोड़ेगा और खर्चा मालिक से वसूलेगा.

ध्वस्त करने की तैयारी

इस बार प्राधिकरण ने होटल, ओयो, फ्लैट बिल्डिंग्स और निर्माणाधीन इमारतों को निशाना बनाया है. गायत्री वाटिका के नाम से बनी छह मंजिला बिल्डिंग को भी अवैध घोषित किया गया है. CEO लोकेश एम. के निर्देश पर सर्किल-1 से 10 तक सभी वरिष्ठ प्रबंधकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध निर्माणों की सूची बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए एक ज्वाइंट सर्वे भी किया गया, जिसमें भू-माफियाओं की पहचान के साथ यह भी देखा गया कि किन अधिसूचित भूखंडों पर दोबारा निर्माण हुआ है, जहां पहले अतिक्रमण हटाया जा चुका था और  एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें- बढ़े AQI पर आतिशी ने सीएम को लिखा पत्र, तो किरसा ने भी पूछ लिया सवाल

अवैध निर्माण वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

विशेष निगरानी उन भूखंडों पर रखी जा रही है, जिनकी पत्र संख्या 13-16, 17, 34, 35, 36, 37 और 38 है. इन पर यदि दोबारा निर्माण पाया गया, तो संबंधित लोगों को  भू-माफिया की श्रेणी में डाला जाएगा और इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी. जनवरी 2024 से अब तक प्राधिकरण ने करीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1068 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह अभियान आने वाले समय में और भी तेज होने की संभावना है. नोएडा में चल रही यह सख्त कार्रवाई एक संदेश है कि अब अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Input- Vijay1 Kumar

TAGS

;