नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए बिटुमिन डालने का कार्य सोमवार को पूरा हो गया. यह परियोजना नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है और अधिकारियों का दावा है कि अगले महीने तक इस एलिवेटेड रोड का काम पूरा कर इसे जनता के लिए खोला जाएगा.
Trending Photos
Bhangel Elevated Road: नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए बिटुमिन डालने का कार्य सोमवार को पूरा हो गया. यह परियोजना नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है और अधिकारियों का दावा है कि अगले महीने तक इस एलिवेटेड रोड का काम पूरा कर इसे जनता के लिए खोला जाएगा.
भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू के पास नाले तक किया जा रहा है. इस परियोजना पर कुल 608 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के यातायात को कम करने में मदद करेगा और लोगों को जाम से राहत देगा. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अब लाइटिंग और एंट्री-एग्जिट वाले रास्तों पर सौंदर्यकरण का कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही, एलिवेटेड रोड के प्रत्येक कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जाएगी, ताकि सड़क पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर वाहन चलने के बाद ही नीचे वाली सड़क बनाने का कार्य शुरू होगा. इसके अलावा, एलिवेटेड पर चढ़ने और उतरने के लिए दो-दो लूप बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. लूप बनाने का कार्य छह महीने में पूरा होगा, जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी. नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि प्राधिकरण की प्राथमिकता है कि पहले एलिवेटेड रोड पर आवाजाही शुरू हो. लूप का निर्माण बाद में कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि इससे एलिवेटेड रोड का काम प्रभावित न हो. इस परियोजना में ढाई साल की देरी हो चुकी है, जिसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में अब होगी भारी बारिश, मानसून दिखाएगा अपना रंग, जानें कैसा रहेगा मौसम
भंगेल एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कम होगा. लोग चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी या कालिंदी कुंज की तरफ से आकर इस एलिवेटेड रोड के जरिए सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में जा सकेंगे. वर्तमान में, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर महामाया फ्लाईओवर के पास व्यस्त समय में वाहनों की कतार लगती है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.
भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाए जाने की योजना है. सेक्टर-37 से आकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाने के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा. इसी तरह, सेवन एक्स से फेज टू की ओर सूरजपुर जाने वालों के लिए लूप चढ़ाया जाएगा. एलिवेटेड रोड पर वाहनों की आवागमन शुरू होने के बाद इन लूप के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.