Bulldozer Action News: ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का एक्शन जारी है. बुधवार को भनौता गांव में बुल्डोजर चलाकर लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा दी गई. इस जमीन पर कालोनाइजर अवैध प्लॉटिंग करने कोशिश कर रहा था.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का एक्शन जारी है. प्राधिकरण ने बुधवार को भनौता गांव में बुल्डोजर चलाकर लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा दी. करीब 50 करोड़ रुपये की जमीन अपने कब्जे में ले ली. बताया जा रहा है कि कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने कोशिश कर रहे थे.
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
CEO एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अभियान चला रहा है. सीईओ ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ग्राम भनौता ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है, जहां पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. प्राधिकरण की ACEO प्रेरणा सिंह के निर्देश पर बुधवार को परियोजना विभाग की वर्क सर्किल दो की.
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
टीम ने बुधवार को भनौता गांव में कार्रवाई की. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कालोनाइजर ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया ग्राम भनौता के खसरा संख्या-366 की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे. बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी की गई, लेकिन कालोनाइजर चोरी-छिपे अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते बुधवार को OSD भूलेख राम नयन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, प्रभात शंकर, मैनेजर स्वतंत्र वर्मा, विवेक किशोर, अभिषेक पाल, नितीश कुमार, जेई नरेश गुप्ता, हरिंद्र सिंह, राम किशन और परियोजना विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- हर गांव को मिलेगी स्मार्ट सुविधा, हरियाणा के 22 महाग्रामों में शहरी विकास की घोषणा
अवैध कॉलोनी में गाढ़ी कमाई न फंसाएं
प्राधिकरण की टीम ने 06 जेसीबी और 5 डंपर की मदद से 3 घंटे में कार्रवाई संपन्न की. बुधवार की कार्रवाई में लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से आंकी गई है. ACEO सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में बिना अनुमति या बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण क ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ACEO ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं.
Input- BHUPESH PRATAP
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!