Greater Noida: अजनारा होम सोसायटी में कुत्ते को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक ने उठाई ईंट तो दूसरे ने उठाया डंडा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2812223

Greater Noida: अजनारा होम सोसायटी में कुत्ते को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक ने उठाई ईंट तो दूसरे ने उठाया डंडा

Controversy: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसायटी के पार्क में पालतू कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद उस समय शुरू हुआ, जब एक पक्ष ने दूसरे को कुत्ते को बेल्ट से बांधने की सलाह दी. 

 

 

Greater Noida: अजनारा होम सोसायटी में कुत्ते को लेकर भिड़े दो पक्ष, एक ने उठाई ईंट तो दूसरे ने उठाया डंडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसायटी के पार्क में पालतू कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जहां एक पक्ष में ईट उठा ली, वहीं दूसरा पक्ष डंडा लेकर धमकाता हुआ नजर आया. दोनों पक्षों के बीच में विवाद और नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुत्ते को बेल्ट से बांधने को लेकर शुरू हुआ विवाद
यह अजनारा होम सोसायटी का है, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते को लेकर पार्क में घूम रहा था. तभी एक व्यक्ति ने कुत्ते के मालिक से कुत्ते को बेल्ट से बांधने को कहा, लेकिन उसकी शिकायत के बावजूद उसने कुत्ते को नहीं बांधा और उल्टा डंडा उठाकर हड़काने लगा. तभी उसी दौरान दूसरा पक्ष भी हाथ में ईंट लेकर धमकाने लगा. इसके बाद विवाद और बढ़ गया. इस बीच कुत्ता घुमाने वाला व्यक्ति लोगों को हड़काता हुआ और यह कहता हुआ चला जाता है कि वह कुत्ते को रोज घुमाएगा, जो रोक सके, वह रोक ले.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में NIA की बड़ी कार्रवाई, माओवादी सदस्य गिरफ्तार, मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसे

डॉग पॉलिसी लागू होने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद थमता नजर नही आ रहा है. इसके तहत घर के बाहर जानवरों को बेल्ट लगाकर घुमाना अनिवार्य किया हुआ है. इसके साथ ही घर के बाहर कुत्ते को बिना बेल्ट के अकेले छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कुत्ता अगर सार्वजनिक स्थानों पर शौच करता है तो उसकी सफाई की जिम्मेदारी भी कुत्ते के मालिक की है. इस पॉलिसी के लागू होने के बावजूद भी सोसायटी में कुत्तों का लेकर नए-नए विवाद खड़े हो रहे हैं.

Input: BHUPESH PRATAP

TAGS

;