Noida News: नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2843388

Noida News: नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो शातिर चोर पुलिस की गोली से घायल हो गए. यह घटना सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग के लिए बैरियर लगाकर तैनात थी.

Noida News: नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार

Encounter News: नोएडा के सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो शातिर चोर पुलिस की गोली से घायल हो गए. यह घटना सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग के लिए बैरियर लगाकर तैनात थी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बाइक सवार इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी तेज कर दी. तभी बरौला टी प्वाइंट की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस ने संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे तेजी से भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और बिजली घर के पास दोनों बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार हर ईंट हर सुई की जांच करा ले, लेकिन जनता के लिए कुछ काम करके भी दिखाए

खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू और करन शर्मा उर्फ गोपाल के रूप में हुई. ये दोनों हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और वर्तमान में बरौला, नोएडा में रह रहे थे. उनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी के गहने, मोबाइल फोन, नकदी और एक बाइक बरामद की.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये बदमाश बंद पड़े घरों की रेकी कर रात में ताले तोड़कर जेवरात चुराते थे. इसके बाद चोरी का सामान सस्ते में राहगीरों को बेच देते थे. दोनों बदमाशों ने हिमाचल में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;