Greater Noida Film City: आज ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है. बता दें कि फिल्म सिटी को करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से 86 एकड़ में तैयार किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार शिलान्यास में सीएम योगी आदित्यानाथ शामिल होने की संभावनमा है.
Trending Photos
Film City UP : उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (YEIDA) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास आज 26 जून को शाम 5 बजे किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
फिल्म सिटी का पहला चरण और लागत
फिल्म सिटी के पहले चरण का निर्माण करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से 86 एकड़ में किया जाएगा. इस परियोजना को बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है, जिसके चेयरमैन फिल्म निर्माता बोनी कपूर हैं. उन्होंने फिल्म सिटी का नक्शा यमुना प्राधिकरण को स्वीकृति के लिए सौंपा था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. प्राधिकरण और कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार अगर 27 जून तक शिलान्यास नहीं हुआ, तो प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा. इसी वजह से बोनी कपूर ने खुद दो दिनों तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहकर तैयारियों की निगरानी की.
क्या-क्या बनेगा पहले चरण में
फिल्म सिटी के पहले चरण को तीन हिस्सों में बांटा गया है –
पहले चरण का कुल क्षेत्रफल 86 एकड़ होगा, जिसमें से 26 एकड़ हरियाली के लिए आरक्षित है. पूरा निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करना है.
फिल्म यूनिवर्सिटी की खास बातें
इस यूनिवर्सिटी में आठ अलग-अलग स्कूल होंगे, जहां नाट्य, संगीत और फिल्म निर्माण की पढ़ाई कराई जाएगी. इसके साथ ही एम्फीथियेटर, एडिटिंग रूम, स्टेज, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम और शूटिंग के लिए मिनिएचर साउंड स्टेज भी होंगे. इनमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, जेल, अस्पताल, मंदिर जैसी लोकेशन्स का छोटा रूप तैयार किया जाएगा.
सुविधाएं और कनेक्टिविटी
फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए आठ लेन के चार इंटरचेंज बनाए जाएंगे. यहां 132/33 केवीए का सब स्टेशन और 5 एमएलडी क्षमता का जल संयंत्र भी बनाया जाएगा. दोनों तरफ चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी.
ये भी पढ़िए- हरियाणा-राजस्थान को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, राहगीरों का सफर मुश्किल