Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 19 साल की तनु लूटेरों के गैंग की लीडर है, जो अपने पिता के दोस्तों और अन्यों के साथ मिलकर 5 लाख रुपये के लोहे से भरा ट्रक लूट कर बेचने जा रही थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने लुटेरों के बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए दो युवती समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है. इस गिरोह को 19 वर्ष की तनु नाम की लड़की ऑपरेट कर रही थी और वह ही इस गिरोह की सरगना है. पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से लूटा हुआ 5 टन लोहा, ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रक और दो स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. इसके अलावा 70 हजार रुपये की नगदी और तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं.
दरअसल, अपने पिता की मौत के बाद 19 वर्षीय तनु अपने दो नाबालिग भाइयों के साथ मिलकर धर्म काटा चला रही थी. उसने अपने पिता के मित्र ट्रक ड्राइवर मुकेश, अभिषेक व मोबाइल की दुकान चलाने वाले सोम व उसकी सोसाइटी में रहने वाली सिमरन, हैप्पी, पंकज व लक्की के साथ मिलकर कम समय मे ज़्यादा पैसा कमाने की योजना बनाते हुए लोहे से भरे ट्रॉली और ट्रक लूटने की योजना बनाई.
योजना के तहत स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार होकर यह लोग 11 जून की सुबह निकलें और उन्होंने गाजियाबाद की लोहा मंडी से ट्रैक्टर ट्राली में करीब 5 लाख रुपये का लोहा लेकर आ रहे हैं. ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोक लिया और उसमें भरा हुआ माल अपने ट्रक में भर लिया और उसको बेचने की तैयारी करने लग गए. इन्होंने ट्रक चालक को बंधक बना लिया और उसको गाड़ी डरा-धमकाकर घूमते हुए रबूपुरा में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कार सवार बदमाशों ने घर के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत
लोहा मंडी से माल बेचने वाले मलिक को जब पता चला कि उसका माल मौके पर नहीं पहुंचा है तो उसने इसके बारे में जानकारी जुटाना और बिसरख पुलिस को सूचना दी. बिसरख पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीमों का गठन किया और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस और अन्य माध्यमों से इस पूरे गिरोह का खुलासा किया.
INPUT: BHUPESH PRATAP
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!