Greater Noida News: अब नहीं होगी मनमानी, ग्रेटर नोएडा में 5 जोन में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2848616

Greater Noida News: अब नहीं होगी मनमानी, ग्रेटर नोएडा में 5 जोन में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Noida News: ग्रेटर नोएडा ने शहर की प्रमुख बाजारों, फुटपाथों और सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए सख्त कदम उठाने वाला है. बता दें कि शहर को अब 5 जोन में बांटा जाएगा. इन इलाकों में ठेली-पटरी, अवैध दुकानों और अनाधिकृत पोस्टर-बैनर के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा.

Greater Noida News: अब नहीं होगी मनमानी, ग्रेटर नोएडा में 5 जोन में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Greater Noida News: शहर की प्रमुख बाजारों, फुटपाथों और सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. शहर को अब 5 जोन में बांटा जाएगा और प्रत्येक जोन में जिम्मेदार अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इन इलाकों में ठेली-पटरी, अवैध दुकानों और अनाधिकृत पोस्टर-बैनर के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा.

हर जोन के लिए बनेगी टीम
प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने बताया कि प्रत्येक जोन के लिए एक अलग टीम गठित की जाएगी, जिसमें प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजर शामिल होंगे. इनकी जिम्मेदारी होगी कि सार्वजनिक जगहों पर दोबारा अतिक्रमण न हो और कार्रवाई प्रभावी बनी रहे.

सर्वे के बाद तय होंगे वेंडिंग और नो पार्किंग जोन
कार्रवाई शुरू करने से पहले सभी क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराया जाएगा, जिससे यह तय किया जा सके कि कहां वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है और कहां नो पार्किंग जोन घोषित किया जाना चाहिए. फुटपाथ बाजारों को विकसित करने की योजना भी तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी ताकि वैध रूप से व्यवसाय करने वालों को समुचित जगह मिल सके. शहर के कई प्रमुख गोलचक्करों जैसे बीटा-1 स्थित रायन गोलचक्कर, रामपुर मार्केट, तिलपता आदि स्थानों पर रोजाना ठेली-पटरी लगने से ट्रैफिक बाधित होता है. वाहन चालकों और राहगीरों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ती है. शाम के समय इन जगहों पर जाम लगना आम बात हो गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए रहेंगे बंद, जानिए आखिर क्या है वजह

पार्किंग व्यवस्था भी होगी दुरुस्त
जगत फार्म, अमृतपुरम, अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट सहित कई बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है. लोग वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है. प्राधिकरण अब इन इलाकों में बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने पर भी विचार कर रहा है. सेक्टर नॉलेज पार्क में स्थित ईशान कॉलेज के पास शाम के वक्त अस्थायी दुकानें लगने लगी हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है. यह इलाका शैक्षणिक संस्थानों के पास है और यहां सुगम यातायात सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी. 5 जोन में बांटकर प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकल सके.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;