Greater Noida News: प्राधिकरण की टीम पर हमला, अवैध निर्माण हटाने गई टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2819686

Greater Noida News: प्राधिकरण की टीम पर हमला, अवैध निर्माण हटाने गई टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ

Illegal Construction: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम आमका गांव में अवैध निर्माण हटाने गई थी.यहां उन्हें भू-माफियाओं का विरोध झेलना पड़ा. अधिकारियों को यहां बंधक बनाने की कोशिश की गई.

Greater Noida News: प्राधिकरण की टीम पर हमला, अवैध निर्माण हटाने गई टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम को शनिवार को आमका गांव में अवैध निर्माण हटाने के दौरान भू-माफियाओं का विरोध झेलना पड़ा. प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई और उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया गया. प्राधिकरण की टीम खसरा नंबर 204, 205 और 206 की जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण को हटाने गई थी. टीम में OSD रामनयन सिंह और परियोजना अभियंता सन्नी यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

बिना कार्रवाई लोटना पड़ा वापस

जैसे ही टीम ने JCB से कार्रवाई शुरू की, तिलपता करनवास के विपिन खारी, डेरीमच्छा के कपिल नागर और तिलपता करनवास के बलराम भाटी 100-150 लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से धक्का-मुक्की की और उनकी गाड़ी (यूपी-16 ईएन 8484) को टक्कर मारने की कोशिश की. आरोपियों ने भीड़ को उकसाया और अधिकारियों का घेराव कर लिया. कुछ लोग जेसीबी पर चढ़ गए और कार्रवाई को रोक दिया. पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने के कारण प्राधिकरण की टीम को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा.

इतने लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

प्राधिकरण ने दादरी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. गौरतलब है कि आमका गांव प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आता है, जहां बिना अनुमति और नक्शा पास कराए कॉलोनी बनाने की कोशिश की जा रही थी. टीम से अभद्र व्यवहार, मारपीट और बंधक बनाने की कोशिश करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के विरोध में प्राधिकरण के सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता की तरफ से तिलपता करनवास निवासी विपिन खारी, डेरीमच्छा निवासी कपिल नागर और तिलपता करनवास निवासी बलराम भाटी सहित 100 से 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ फिर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें- 11 जुलाई से शुरू कांवड़ यात्रा, नोएडा में मांस-मदिरा पर रोक

इन बातों का रखें ध्यान

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जन-मानस से अपील की है कि वे कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी- कमाई न फंसाएं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में जमीन खरीद कर निर्माण करने से पहले जानकारी अवश्य कर लें.

Input BHUPESH PRATAP

TAGS

;