Suicide Case: ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां जीएनआईओटी कॉलेज की एक बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने घर पर पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 9 जुलाई को KCC कॉलेज में परीक्षा देते समय खुशबू के पास से नकल की चिट मिली थी.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां जीएनआईओटी कॉलेज की एक बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने घर पर पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले में इलाके में सनसनी फैला दी है. बाता दें कि मतृका की पहचान खुशबू पंडित के रूप में हुई है. खूशबू सेक्टर सिग्मा-4 स्थित ग्रांड फोर्ट सोसाइटी में परिवार के साथ रहती थी.
क्यों की आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक 9 जुलाई को KCC कॉलेज में परीक्षा देते समय खुशबू के पास से नकल की चिट मिली थी. इसके तुरंत बाद उसकी उत्तरपुस्तिका उससे छीनकर उसे दूसरी नई शीट दी गई थी. ये होने के बाद से ही खूशबू थोड़ा तनाव में थी. वहीं मंगलवार की देर रात खूशबू का शव पंखे से लटका मिला. पुलिस को सुचना मिलते ही मौके परव पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 5 लाख बच्चों को मिलेंगे टैबलेट, 7 हजार स्कूलों में स्मार्ट एजुकेशन
इलाके में मची सनसनी
मृतका के घरवालों ने दावा किया कि परीक्षा के दौरान जो चिट बरामद की गई थी, वह उस परीक्षा से संबंधित नहीं थी. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्रा बाथरूम गई थी, जहां से नकल संबंधित चिट बरामद हुई थी. वहीं मृतका के भाई विकास पंडित की शिकायत पर पुलिस ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन, अज्ञात शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कर करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खुशबू मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के रहीमपुर गांव की रहने वाली है. उसके आत्महत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
Input- BHUPESH PRATAP