Greater Noida News: 58.90 लाख की जमीन धोखाधड़ी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2800715

Greater Noida News: 58.90 लाख की जमीन धोखाधड़ी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Crime News: ग्रेटर नोएडा से एका मामला सामने आया है, जहां 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने ठगी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने जमीन को संक्रमणीय बताकर 58.90 लाख रुपए की ठगी की है.

Greater Noida News: 58.90 लाख की जमीन धोखाधड़ी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 3 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह गिरफ्तारी 13 जून को कस्बा रबूपुरा से की गई है. आरोपियों पर एक व्यक्ति से असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय बताकर 58.90 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला? 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी 2025 को एक पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की मामले की जांच के दौरान तीन अभियुक्तों ओमवीर, रमन उर्फ रामकुमार और नवल के नाम सामने आए. पुलिस जांच में यह सामने आया कि इन अभियुक्तों ने एक साजिश के तहत पीड़ित को असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय दिखाकर बेचा और बदले में 58.90 लाख रुपए वसूल लिए. यहां तक कि जब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले में भी थाना रबूपुरा में गंभीर धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की अविका अग्रवाल बनीं फीमेल टॉपर, राजधानी के तीन छात्र टॉप-10 में शामिल

धोखाधड़ी से बचा जा के. 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाई की जा रही है. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गिरोह इस प्रकार की अन्य ठगी की घटनाओं में शामिल तो नहीं रहा है. गौरतलब है कि जमीन को लेकर पहले भी कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप अपराधियों पर लग चुका है. जमीन के पेपर भी बदलकर उससे लोगों को ठगा जा चुका है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जमीन या संपत्ति की खरीदारी से पहले पूरी जानकारी और जांच-पड़ताल कर लें ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;