Greater Noida News: केशव मौर्य ने आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाले आधिकारियों को दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2806279

Greater Noida News: केशव मौर्य ने आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाले आधिकारियों को दी चेतावनी

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रेटर नोएडा में जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार के 11 साल के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन 11 साल में मोदी सरकार ने देश की तस्वीर बदल दी. 

Greater Noida News: केशव मौर्य ने आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही करने वाले आधिकारियों को दी चेतावनी

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आकिलपुर में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र किया.

मोदी सरकार ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया
कैशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 से पहले देश निराशा में डूबा हुआ था और भ्रष्टाचार चरम पर था. जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश की दिशा बदल दी. उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि पहले भारत पर आतंकी हमले होते थे और सरकार कमजोर प्रतिक्रिया देती थी. मोदी सरकार ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया.

आयुष्मान भारत योजना की तारीफ की 
डिप्टी सीएम ने आयुष्मान भारत योजना पर विशेष जोर दिया. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभियान चलाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं. साथ ही चेतावनी दी कि जो अधिकारी कार्ड नहीं बनवाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना 
कार्यक्रम में सांसद सांसद महेश शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, विधायक तेजपाल नागर और जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान मौर्य ने विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. 

ये भी पढ़ें: कोर्ट का स्टे मिलने के बावजूद भी झुग्गियों को गिराया,अशोक विहार में जमकर चला बुलडोजर

Input: Bhupesh Pratap 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;