LED street lights: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 17 गांव में LED सट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. इस काम की शुरुआत इस माह में हो सकती है. ये LED लाइटें शहरी और गांव वाले चिह्नित में लाएगा जाएंगे. इस परियोजना के तहत अब तक 1 लाख लाईट लगाई जा चुकीं हैं
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 17 गांव में LED सट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. प्राधिकरण ने निविदा जारी कर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस काम की शुरुआत इस माह में हो सकती है. इसको लेकर प्रशासन पूरा प्लान तैयार कर लिया है. ये LED लाइटें शहरी और गांव वाले चिह्नित में लाएगा जाएंगे. वहीं किसान आबादी वाले क्षेत्र में भी विद्युतीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. दअएसल, बिजली बचाने के लिए प्राधिकरण ने ने साल 2021 में LED स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत शहर और अधिसूचित एरिया के गांवों में सोडियम लाइट को हटाकर उनके जगह पर एलईर्ड स्ट्रीट लाइटे लगाने का फैसला लिया था. इस परियोजना के तहत अब तक 1 लाख लाईट लगाई जा चुकीं हैं. इसको लगाने की जिम्मेदारी सूर्या कंपनी के पास है. प्राधिकरण ने सर्वेक्षण कर अंधेरे वाले सारे जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बना ली है.
इन गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट
इस परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सूरजपुर, भोला रावल, कुलेसरा, कैलाशपुर उर्फ किराचपुर, तिलपता करनवास, ऐमनाबाद, सादोपुर, इटेड़ा, बिसरख, खोदना खुर्द, खैरपुर गुर्जर, छपरौला, खेड़ा धर्मपुरा, मिलकलच्छी, खेड़ी भनौता और सुनपुरा सहित 17 गांवों में LED स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा. अधिकारी के अनुसार, इन हिस्सों में पहले कराए गए काम में कुछ एरिया में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम बच गया था. इन 17 गावों में LED लाइट लगने के बाद ये सारे गांव जगमगा जाएंगे. इस पर लगभग 3.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जैसे ही निविदा का काम शुरू हो जाएगा यह काम अगले माह तक पूा रा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिसार को मिला रिंग रोड का तोहफा, ये गांव होंगे कनेक्ट, जाम से मिलेगी राहत
पार्कों में भी लगेंगी एलईडी लाइट
बता दें कि जितने भी आवासीय सेक्टर हैं उनके पार्कों में लगी सोडियम लाइट को हटाकर उसकी जगह एलईडी हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी. इसको लेकर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने निविदा का काम पूरा कर लिया है. वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सेक्टर-36, 37, पाई-1 और 2, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए और सेक्टर-31 स्वर्णनगरी के पार्कों में LED हाईमास्ट लाइट लगाई जाएंगी. इसका काम 1 माह में पूरा कर लिया जाएगा.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!