Noida News: ग्रेटर नाएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के गांवों में भी अब गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी. सबसे पहले आवासीय सेक्टरों के पास वाले गांवों को गंगाजल की लाइन से जोड़ा जाएगा.
Trending Photos
Noida News: ग्रेटर नाएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के गांवों में भी अब गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. सबसे पहले आवासीय सेक्टरों के पास वाले गांवों को गंगाजल की लाइन से जोड़ा जाएगा. दरअसल प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के जितने भी गांव हैं वहां सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है. इसके प्रथम चरण में फेस-1 के 122 गांवों में पेयजल की आपूर्ती की जानी है. इस समय 80 गांवों को भूजल की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही 38 गांवों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि भूजल के गिरते स्तर को देखते हुए गांवों में भी गंगाजल की आपूर्ति की जानी है.
पहले चरण में इसके गांव जोड़े को होगा फायदा
इसक लिए गंगाजल की लाइन का विस्तार किया जा रहा है. अधिकारी के अनुसार, इस साल के लास्ट में सेक्टरों के साथ कई गांवों में भी गंगाजल पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा. फर्स्ट चरण में उन गांवों को जोड़ा जाएगा, जो सेक्टर के नजदीक हों. इस लाइन के विस्तार का फायदा आस-पास के 25 गांवों को मिल सकता है. वहीं प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना पर काम किया जा रहा है, जो की शहरी और ग्रामिण एरिया दोनों को फायदा पहुंचाएगा. इसके नेटवर्क को दुरुस्त करने का काम भी प्राधिकरण कर रहा है. इस साल के लास्ट में ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पूरी तरह से गंगाजल की आपूर्ति शुरू करने की कोशिश है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डाका, करोड़ों का माल लेकर फरार हुए नकाबपोश
की जा रही जल की आपूर्ती
इस समय भूजल के साथ मिलकर गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है. वर्तमान में 206 नलकूपों की मदद से हर रोज लगभग 180 एमएलडी भूजल की आपूर्ती की जा रही है. वहीं 60 से 70 MLD गंगाजल की आपूर्ती इसे अलग है.60-70 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति इससे पूरी तरह अलग है. वहीं जैतपुर वैशपुर, साकीपुर, तुगलपुर, रामपुर जागीर, नटों की मढैया, घोड़ी बछेड़ा आदि गांवों जल की आपूर्ती की जा रहा है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!