Bhangel Elevated Road: भंगेल एलिवेटेड रोड पर अब भरें रफ्तार, नोएडा अथॉरिटी ने जारी की ओपनिंग डेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2866480

Bhangel Elevated Road: भंगेल एलिवेटेड रोड पर अब भरें रफ्तार, नोएडा अथॉरिटी ने जारी की ओपनिंग डेट

Bhangel Elevated Road News: नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए बिटुमिन डालने का काम पूरा  हो गया है. एलिवेटेड रोड का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा.

Bhangel Elevated Road: भंगेल एलिवेटेड रोड पर अब भरें रफ्तार, नोएडा अथॉरिटी ने जारी की ओपनिंग डेट

Noida News: सोमवार को नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के लिए बिटुमिन डालने का काम पूरा  हो गया है. वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एलिवेटेड रोड का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. ऐसे में इसे लोगों के लिए शुरू करने की तैयारी है. भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण सेक्टर-41 आगाहपुर से फेज टू के पास नाले तक किया जा रहा है. इतना ही नहीं इसको बनाने में 608 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्राधिकरण का कहान है कि एंट्री-एग्जिट वाले रास्तों पर अब लाइटिंग और सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा. एलिवेटेड रोड के हर कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जाएगी, ताकि रोड पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके. 

अगले महीने तक काम पूरा करने की संभावना     
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार,  एलिवेटेड रोड पर जब गाड़ियां चलने लगेंगी उसके बाद ही नीचे वाली सड़क को बनाने के काम शुरू किया जाएगा. साथ ही एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए दो-दो लूप बनाने के लिए टेंडर भी पास किया जाएगा. लूप बनाने का काम 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बन जाने के बाद ही लोगों को जाम से मुक्ती मिल पाएगी. वहीं नोएजा डा प्राधिकरण के एसीईओ का कहना है कि  संजय खत्री  का कहना है कि प्राधिकरण चाहता है कि पहले एलिवेटेड रोड पर आवाजाही शुरू की जाए. वहीं अब तक लूप का काम न शुरू करने का मेन कारण था कि कहीं इसे  एलिवेटेड रोड का काम प्रभावित होता. बता दें कि यह परियोजना पहल से  ढाई साल की देरी से चल रही है. 

ये भी पढ़ें- 6 चीजों से फ्लैट की कीमत में आता है जबरदस्त उछाल!बजट हो जाता है लाखों से करोड़ों में

एलिवेटेडे रोड के शुरू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों का दबाव थोड़ा कम हो जाएगा. लोगों को भी जाम से रहात मिलेगी. इसके चालू हो जाने के बाद लोग चिल्ला बॉर्डर, DND या कालिंदी कुंज की तरफ से आकर इस एलिवेटेड रोड के जरिए सूरजपुर के अलावा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग एरिया में जा सकेंगे. एलिवेटेड रोड के तहत सेक्टर-49 से 107 चौराहे तक चार लूप बनाने की योजना तैयार की गई है. इनमें से दो लूप हनुमान मूर्ति के पास होंगे, जो सेक्टर-37 से सेवन एक्स सेक्टरों और सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहनों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे. वहीं, सेक्टर-107 की दिशा में चढ़ने-उतरने के लिए दो और लूप प्रस्तावित हैं. एलिवेटेड रोड के शुरू होते ही इन लूपों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;