Noida News: नोएडा डिपो ने बसों को लेकर बना प्लान, रक्षाबंधन पर घर जानें में नहीं होगी दिक्कत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2869166

Noida News: नोएडा डिपो ने बसों को लेकर बना प्लान, रक्षाबंधन पर घर जानें में नहीं होगी दिक्कत

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और इस अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बस सेवाओं में भीड़ के अनुसार रूट बदलने की व्यवस्था की गई है. यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

Noida News: नोएडा डिपो ने बसों को लेकर बना प्लान, रक्षाबंधन पर घर जानें में नहीं होगी दिक्कत

Noida News: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और इस अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बस सेवाओं में भीड़ के अनुसार रूट बदलने की व्यवस्था की गई है. यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. इस बार, चालकों की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) में सभी रूट की बसों के विकल्प पहले से ही दर्ज कर दिए गए हैं, जिससे बसों की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में कुल 305 बसें हैं, जो विभिन्न शहरों के लिए सेवा प्रदान करती हैं. इन बसों में आगरा, मथुरा, लखनऊ, बरेली, कासगंज, एटा, बदायूं, हरिद्वार, कोटद्वार, बिजनौर, अलीगढ़, कालागढ़, सहारनपुर और फर्रुखाबाद जैसे शहर शामिल हैं. त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए इस बार डिपो को 45 नई बसें प्राप्त हुई हैं, जिससे बसों की संख्या में वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में पड़ेगी उमस भरी गर्मी या होगी लगातार बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, रोडवेज की बसों में अतिरिक्त फेरों की सुविधा दी जाती है. इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होती है. क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन पर कुछ रूटों पर अन्य शहरों की तुलना में अधिक भीड़ हो सकती है.

ईटीएम में सभी रूट के विकल्प दर्ज करने से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार बसें भेजी जाएं. उदाहरण के लिए, यदि बदायूं रूट पर यात्रियों की संख्या कम है और फर्रुखाबाद के लिए अधिक यात्री हैं, तो बस बदायूं के स्थान पर फर्रुखाबाद के लिए भेजी जाएगी. इस प्रकार, यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी बस की व्यवस्था भी की जाएगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

TAGS

;