Noida News: आंखों के लिए फ्री लेंस इम्प्लांट की शुरुआत, लाखों की सर्जरी अब फ्री में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2865268

Noida News: आंखों के लिए फ्री लेंस इम्प्लांट की शुरुआत, लाखों की सर्जरी अब फ्री में

Eye Surgery: आज के समय में अधिक कम्पूयटर, लैपटॉप और मोबाइल के उपयोग से लोगों की आंखों पर काफी असर पड़ता है. ऐसे में सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में जल्द ही आईसीएल (इम्प्लांटेबल कोलामर लेंस) सर्जरी की सुविधा शुरू की जा रही है.

Noida News: आंखों के लिए फ्री लेंस इम्प्लांट की शुरुआत, लाखों की सर्जरी अब फ्री में

Noida News: आजकल कम्पूयटर, लैपटॉप और मोबाइल जैसे उपकरणों के ज्यादा उपयोग के कारण हर उम्र के लोग आंखों की कमजोर दृष्टि की समस्या से जूझ रहे हैं. खासकर बच्चों और युवाओं में ऑनलाइन पढ़ाई और कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करने से निकट दृष्टिदोष (मायोपिया) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से कई लोगों को मोटे लेंस वाले चश्मे पहनने पड़ते हैं.

यहां होगा इलाज
अब ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर है. सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में जल्द ही आईसीएल (इम्प्लांटेबल कोलामर लेंस) सर्जरी की सुविधा शुरू की जा रही है. यह सर्जरी उन लोगों के लिए खास रूप से फायदेमंद होगी जिनकी आंखों की कमजोरी अधिक है और जिन्हें सामान्य उपचार से आराम नहीं मिल पा रहा है. इस नई सुविधा के तहत मरीज की आंखों में एक जैव-संगत कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपित किया जाएगा, जिससे उसकी दृष्टि में सुधार होगा. आईसीएल सर्जरी विशेष रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी है जिन्हें गंभीर दृष्टिदोष है या जिनकी कॉर्निया पतली है और जो लैसिक या पीआरके जैसे विकल्पों के लिए उपयुक्त नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- राजधानी में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी, 15 अगस्त तक दिल्ली में इन कामों पर लगी रोक

जिला अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज 
इस सर्जरी में जो लेंस लगाए जाएंगे वे विभिन्न संस्थाओं द्वारा डोनेट किए गए लेंसों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. निजी अस्पतालों में इस प्रक्रिया पर 1 से 2 लाख रुपये तक खर्च आता है, लेकिन जिला अस्पताल में यह सुविधा पूरी तरह से फ्री रहेगी. हालांकि, सर्जरी से पहले कुछ जरूरी जांचें करानी होंगी जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को ये जांचें निजी लैब में करानी होंगी, जिनका खर्च लगभग 3 हजार रुपये हो सकता है. यह पहल न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत देगी, बल्कि जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को भी एक नया आयाम देगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;