Noida Authority: नोएडा के लोगों के लिए खुशखुबरी है. सेक्टर 167 में 29 एकड़ में लेक पार्क बनाया जाएगा. इसमे से 10 एकड़ में झील बनाई जाएगी. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ढील के किनारे हरियाली, लोगों के टहलने के लिए टैक, जिम, फड स्टीट समेत कई और चीजें बनाई जाएगी.
Trending Photos
Noida News: नोएडा में ऊंची ऊंची इमारते तो बहुत देखी होगी, लेकिन क्या आपको पता है यहां अब झील भी बनने जा रहा है. इसकी शुरुआत सेक्टर-167 से होने वाली है. यहां पर लगभग 29 एकड़ में लेक पार्क बनाया जाएगा, जिसमें 10 एकड़ में झील बनाई जाएगी. वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि ढील के किनारे हरियाली, लोगों के टहलने के लिए टैक, जिम, फड स्टीट समेत कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
झील के पास बनाया जाएगा पार्क
इतना ही नहीं इस पार्क में दो एलिवेटेड ट्रैक भी बनाए जाएंगे. इन ट्रैक की मदद से लोग झील के बीच में जाकर भी सैर का लुफ्ट उठा सकते हैं. यह सबसे बड़ा जलाशय वाला शहर होगा. इस परियोजना में निर्माण को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत अनुमानित है. इस परियोजना का पूरा प्रारूप सलाहाकार से प्राधिकरण ने तैयार करवाया है. उसका दिखाया भी जा चुका है. ACO संजय खत्री ने कहा कि झील के पास ही पार्क भी बनाया जाएगा. इसोक लेकर जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टरों से पाना होगा छुटकारा... दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भड़का SC
पार्क में आने वालों के लिए पार्किंग की सुविधा
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि लेक पार्क में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी. ये पार्किंग पार्क परिसर के मेन एंट्री गेट के पास खुली होगी. इसको लगभग 1000 वाहनों की संख्या के साथ विकसित किया जाएगा. इस जगह को ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित है, इसलिए यहां पार्किंग के लिए कोई और निर्माण किया जाएगा.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!