Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस मौके पर लोगों को शुद्ध मिठाईयां मिल सके, इसके लिए गौतम बुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने DM के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है.
Trending Photos
Noida News: रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस अवसर पर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले, इसके लिए गौतम बुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने DM के निर्देश पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. 2 दिन से चलाई जा रही इस अभियान में अब तक खाद्य विभाग की कई टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से मिठाइयों के सैंपल तेल खाद्य सामग्री के 23 सैंपल इकट्ठा किए हैं. साथ ही संदिग्ध खाद्य पदार्थ को नष्ट भी किया है. सभी नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया हैं. रिपोर्ट आने पर तय होगा कहां मिलावटी ऑर्किन दुकानों पर कार्रवाई होगी अगर कोई सैंपल मांगों पर खड़ा नहीं उतरा तो संबंधित प्रतिष्ठान पर एफ सख्त कानून कारवाई की जाएगी.
कई जगह किया गया चेक
FSDA विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने आज दादरी बस स्टैंड स्थित चौधरी स्वीट्स से घेवर का 1 नमूना लिया गया और दादरी स्थित रिजवान किराना स्टोर से धनिया पाउडर का 1 नमूना लेकर शेष लगभग 50 kg धनिया पाउडर लिया. वहीं प्रथम दृष्टया मिलावटी लगने के कारण सीज कर दिया गया. इसी टीम द्वारा दादरी स्थित शाह जी डेयरी से लड्डू का 1 नमूना जांच के लिए लिया गया. सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दादरी क्षेत्र के इटेहरा स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल लिया गया, जांच के दौरान पाया गया कि 150 किलो राइस ब्रान ऑयल में मिलावट की आशंका है, जिसके चलते उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया.
इन जगहों से लिया गया नमूना
दादरी क्षेत्र के इटेहरा स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल का सैंपल लिया गया है, जांच के दौरान पाया गया कि 150 किलो राइस ब्रान ऑयल में मिलावट की आशंका है, जिसके चलते उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया. इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा और मालती की टीम द्वारा न्यू बीकानेर स्वीट्स ओमिक्रोन ग्रेटर नोएडा से खोया का 1 नमूना और जेवर स्थित ओम नमः शिवाय डेयरी से 1 पनीर और 1 का खोया का नमूना लिया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओ पी सिंह और विजय बहादुर पटेल की तीसरी टीम द्वारा सेक्टर 81 सलारपुर नोएडा स्थित बालाजी स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी से गुलाब जामुन का 1 नमूना और सलारपुर खादर नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से मीठी मठरी का 01 नमूना, सेक्टर 83 नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले का नमूना लिया गया.
ये भी पढ़ें- SC से एल्विश को राहत, सांप के जहर से जुड़े मामले में कोर्ट की कार्यवाही पर रोक
की जाएगी कानूनी कार्रवाई
सेक्टर 43 स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट से भी खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए. यहां से कॉटन सीड ऑयल और उपयोग किए जा चुके कुकिंग ऑयल (यूज्ड कुकिंग ऑयल) का नमूना लिया गया. सेक्टर 43 स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट से भी खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए. यहां से कॉटन सीड ऑयल और उपयोग किए जा चुके कुकिंग ऑयल (यूज्ड कुकिंग ऑयल) का नमूना लिया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि कहां मिलावट थी और किन दुकानों पर कार्रवाई होगी. अगर कोई सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरा, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Input- Vijay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!