Greater Noida News: विकास को मिलेगी नई रफ्तार, मिग्सन से मकौड़ा तक बनेगी 6 लेन सड़क
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2874506

Greater Noida News: विकास को मिलेगी नई रफ्तार, मिग्सन से मकौड़ा तक बनेगी 6 लेन सड़क

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-टू स्थित मिग्सन गोलचक्कर से मकौड़ी गोलचक्कर के बीच सड़क को 6 लेन करने का कम किया जा रहा है. इसे आगे जाकर 105 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा.

Greater Noida News: विकास को मिलेगी नई रफ्तार, मिग्सन से मकौड़ा तक बनेगी 6 लेन सड़क

Greater Noida News: लोगों को राहत देने के लिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-टू स्थित मिग्सन गोलचक्कर से मकौड़ी गोलचक्कर के बीच सड़क को 6 लेन करने का कम किया जा रहा है. प्राधिकरण इसको लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसे आगे जाकर 105 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ा जाएगा. इस सड़क के चौड़ा होने से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए आवागम आसान हो जाएगा.

अभी फिलहाल ये सड़क 4 लेन है. साथ ही कई जगह ये सड़क टूट चुकी है, जिसे आनेजाने में दिक्कत होती है. ऐसे में ट्रैफिक का भी दबाव बढ़ जाता है. वहीं कुछ महीनों में नोएडा  इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर चालू होने पर 130 मीटर चौड़ी सड़क समेत शहर की दूसरी मेन सड़को पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाएगा. 

इतने का आएगा खर्च
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने CEO से सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी ले ली है. साथ ही निविदा भी जारी कर दी है. इसको बनाने में लगभग 8 करोड़ का खर्च आएगा. वहीं गोलचक्कर के सौंदर्गीकरण का भी काम किया जाना है. इसका काम 1 महीने में शुरू करने की उम्मीद है. कप्पा-2 सेक्टर में विकसित किए जा रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम तेज किया जा रहा है. मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर से लेकर मकौड़ा गोलचक्कर तक की सड़क को 6 लेन में बदला जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में यातायात और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा, STF ने किया गिरफ्तार

लॉजिस्टिक पार्क को मिलेगा सीधा लाभ
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के अनुसार यह सड़क मकौड़ा गोलचक्कर से आगे बढ़कर 105 मीटर चौड़ी सड़क से मिलेगी, जो सीधे कप्पा-2 सेक्टर और वहां बन रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क को जोड़ती है. यह पार्क 174 एकड़ में फैला होगा, जिसमें अनुमानित ₹1200 करोड़ का निवेश और 5000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है.

लोगों को भी मिलेगा लाभ
मिग्सन सोसाइटी और मकौड़ा गोलचक्कर के बीच सड़क चौड़ी होने से न केवल उद्योगों को लाभ मिलेगा, बल्कि आसपास के गांवों और सेक्टरों में रहने वाले लोगों की आवाजाही भी सुविधाजनक हो जाएगी. इस सड़क के खराब हिस्सों की मरम्मत भी की जाएगी, जिससे यात्री अनुभव में सुधार आएगा

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;