Trending Photos
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता को उजागर किया है. इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना मोजर बेयर चौराहे के पास हुई, जहां पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया.
बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
घायल बदमाशों की पहचान मोनू पुत्र तुलसी, राजेंद्र उर्फ लल्लू और कमलेश मिश्रा पुत्र नागेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. ये तीनों बदमाश थाना ईकोटेक 3 और थाना सूरजपुर क्षेत्र में चार वारदातों में वांछित थे. पुलिस की कार्रवाई ने इनकी गिरफ्तारी को सुनिश्चित किया. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा, हृदेश कठेरिया ने बताया कि जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाश घायल हुए. पुलिस की तत्परता ने इस मुठभेड़ को सफल बनाया.
ये भी पढ़ें: Nuh: नलेश्वर शिव मंदिर से शुरू हुई नूंह ब्रज मंडल यात्रा, सिंगार गांव में होगा समापन
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मोनू के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजेंद्र उर्फ लल्लू के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज हैं. कमलेश मिश्रा के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि ये बदमाश कितने शातिर हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता कितनी महत्वपूर्ण है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, चोरी के 13,500 रुपये नगद और एक बिना नंबर की यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस अब इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है.