Trending Photos
Greater Noida: कम समय में अमीर बनने का लालच देकर आम लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का ईकोटेक 1 थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एप्पल कंपनी के 10 लैपटॉप, एप्पल कंपनी के 13 मोबाइल फोन, एप्पल कंपनी के ही पांच टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, एक करोड़ रुपए का चेक, चार लग्जरी गाड़ियां और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है. कुल मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 25 से 30 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है.
दरसल इकोटेक 1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया वह आर्मी में तैनात है. कुछ लोगों ने उनके साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. यह लोग QNET/VIHAAN नाम से एक कंपनी चलाते हैं. इन लोगों ने कम पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही और कुछ ही दिन में करोड़पति बनने का लालच दिया. इन लोगों ने कहा कि अगर आप कंपनी में निवेश करेंगे तो आपको एप्पल के लैपटॉप, एप्पल की घड़ियां और उसके अलावा विदेश में घूमने का पैकेज अन्य सामान मिलेगा और कुछ दिन में आप करोड़पति बन जायेंगे, जिसके नाम पर उन्होंने साढ़े तीन रुपए का निवेश करा लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली पश्चिमी जिला की एटीएस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
इन लोगों ने ना तो पीड़ित हो तो कोई गिफ्ट दिया और न ही उसे मुनाफा मिला, जिसके बाद उसने ईकोटेक पुलिस से इसकी शिकायत की. इस मामले में तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया और उसके बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी विधान डागर, झारखंड निवासी सतीश शाब, गुजरात निवासी कल्पेश राजू, लुधियाना निवासी गुरविंदर सिंह, पंजाब निवासी गुरदीप सिंह, पश्चिम बंगाल निवासी कौशिक डागर, पश्चिम बंगाल निवासी गणेश बेरा और पश्चिम बंगाल निवासी ही तापस धारा को गिरफ्तार किया. यह सभी लोग आर्मी से वीआरएस लेने के बाद इस कंपनी में जुड़े और लोगों के साथ आगे की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस कंपनी को दुबई में बैठकर एक व्यक्ति चला रहा था. यह सभी लोग आम लोगो से मीटिंग किया करते थे और नेटवर्किंग में जोड़कर उनसे निवेश कराया करते थे और उसके बाद दुबई से गूगल मीट पर मीटिंग कराया करते थे.
Input: BHUPESH PRATAP