YEIDA के नए सीईओ आरके सिंह ने संभाला कार्यभार, किसानों और आवंटियों की समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2824545

YEIDA के नए सीईओ आरके सिंह ने संभाला कार्यभार, किसानों और आवंटियों की समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश

RK Singh YEIDA: राकेश कुमार सिंह ने यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के नए सीईओ का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने सभी विभागों की जानकारी ली और अधिकारियों को किसानों, उद्यमियों व आवंटियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने विकास कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया.

YEIDA के नए सीईओ आरके सिंह ने संभाला कार्यभार, किसानों और आवंटियों की समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश
YEIDA के नए सीईओ आरके सिंह ने संभाला कार्यभार, किसानों और आवंटियों की समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश

YEIDA New CEO: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) को नया सीईओ मिल गया है. राकेश कुमार सिंह ने पदभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ पहली बैठक की और सभी विभागों से जुड़ी अहम जानकारियां लीं. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि किसानों, आवंटियों और उद्यमियों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय में निपटाया जाए.

पूर्व सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था. इसके बाद शासन ने राकेश कुमार सिंह को YEIDA और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का नया सीईओ नियुक्त किया. जिम्मेदारी संभालते ही आरके सिंह ने अधिकारियों को संदेश दिया कि विकास की गति किसी भी सूरत में धीमी नहीं होनी चाहिए. सभी प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे किए जाएं और काम में पारदर्शिता बनी रहे. सीईओ ने बैठक में किसानों को मिलने वाले 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे की स्थिति की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों से भूमि खरीद प्रक्रिया को तेज किया जाए ताकि औद्योगिक विकास के लिए जरूरी जमीन उपलब्ध कराई जा सके.

आवंटियों के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द कब्जा दिलाया जाए. इसके लिए जरूरी प्रक्रिया को सरल और तेज किया जाए. साथ ही प्राधिकरण की आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं के तहत ड्रा और नीलामी की प्रक्रिया को तय समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए. सीईओ ने मथुरा, अलीगढ़ और आगरा अर्बन सेंटर में चल रही विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की और कहा कि इन क्षेत्रों में प्रगति को प्राथमिकता दी जाएगी. बैठक में एसीईओ नगेंद्र प्रताप, कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए- अब सिर्फ 3 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार

TAGS

;