Cyber Attack: ZEE न्यूज़ के सर्वर हैक की कोशिश को AAP ने बताया फ्रस्ट्रेशन, कहा- पाकिस्तान नहीं हो पाएंगा कामयाब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2766101

Cyber Attack: ZEE न्यूज़ के सर्वर हैक की कोशिश को AAP ने बताया फ्रस्ट्रेशन, कहा- पाकिस्तान नहीं हो पाएंगा कामयाब

Cyber Attack News: पाकिस्तान ने ZEE NEWS पर साइबक अटैक किया, जिसे संस्थान ने नाकाम कर दिया. इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे सरकार को मजबूती से निपटना चाहिए. आए दिन कभी AIIMS का सर्वर चीन ने हैक कर लिया. किसी और संस्था का सर्वर पाकिस्तान ने हैक कर लिया. यह पूरी दुनिया में गलत मैसेज देते हैं

Cyber Attack: ZEE न्यूज़ के सर्वर हैक की कोशिश को AAP ने बताया फ्रस्ट्रेशन, कहा- पाकिस्तान नहीं हो पाएंगा कामयाब

Pakistan Cyber Attack: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अपने देश में ज़ी न्यूज की करवेज पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने फिर से कुछ ऐसा किया, जिसने सभी की चौंका दिया. पाकिस्तान ने ZEE NEWS पर साइबक अटैक किया. हालांकि ज़ी न्यूज ने साइबर अटैक नाकाम कर दिया. ज़ी न्यूज की करवेट देख पाकिस्तान ने भौखलाहट में ZEE के मुंबई, भोपाल और पटना सेंटर पर हैक करने की. इस पर नेताओं के बयान भी अब सामने आने लगे हैं. 

नापाक कोशिश, नीच हरकत बंद नहीं कर रहा पाकिस्तान 
आप नेता ने संजीव झा ने कहा कि पाकिस्तान का रवैया उसकी नीचता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि ज़ी न्यूज़ घटना को लोगों तक पहुंचाता है. यह पाकिस्तान की फ्रस्ट्रेशन है कि साइबर अटैक करके, चैनल को रोक देंगे, लेकिन संभव नहीं है. उसकी नापाक कोशिश, नीच हरकत बंद नहीं हो रही है. वह अपनी कोशिश कर रहा है. मगर वह कामयाब नहीं हो पाएगा. 

साइबर अटैक्स से सरकार मजबूती से निपटें
वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली और देश में जो भी साइबर अटैक हो रहे हैं, उसके लिए सरकार को मजबूती से निपटना चाहिए. आए दिन खबर आती है कि कभी AIIMS का सर्वर चीन ने हैक कर लिया. किसी और संस्था का सर्वर पाकिस्तान ने हैक कर लिया. यह पूरी दुनिया में गलत मैसेज देते हैं. इंडिया जो है सॉफ्टवेयर पावर है. वह सॉफ्टवेयर के लिए जाना जाता है. ऐसे में इंडियन ऑर्गेनाइजेशन को पाकिस्तान हैक कर लेगा तो बदनामी होगी. सरकार को इस पर सोचना चाहिए.  

ये भी पढ़ें: 15 की लिस्ट में सुल्तापुरी से पार्षद बॉबी किन्नर भी हुईं शामिल, AAP से दिया इस्तीफा

क्या होता है साइबर अटैक?
आज के दौर में इंटरनेट के बिना जीवन मुश्किल है, लेकिन इस डिजिटल दुनिया में यह एक बड़ा खतरा भी है. जिससे साइबर अटैक से जैसे हमले होते हैं. साइबर अटैक का मतलब है किसी कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क पर अनधिकृत पहुंच प्राप्त करना. स्कैमर्स इस प्रकार के हमले का उपयोग पर्सनल, वित्तीय या राजनीतिक लाभ के लिए करते हैं. वे डेटा को चुराने, बदलने या नष्ट करने के लिए जानबूझकर ऐसा करते हैं. इससे न सिर्फ पर्सनल जानकारी का नुकसान होता है, बल्कि बड़े पैमाने पर वित्तीय क्षति भी हो सकती है. इसलिए, साइबर सुरक्षा के उपायों को अपनाना आवश्यक है. 

साइबर अटैक से होने वाले नुकसान
साइबर अटैक से आपको व्यक्तिगत और संगठनात्म दोनों स्तर पर हो सकता है. इससे आपको वित्तिय नुकसान होने का खतरा ज्यादा होता है, जिसे बैंक अकाउंट से पैसों की चोरी, क्रेडिट कार्ड स्कैम जैसी धोखाधड़ी शामिल है. इसलिए कहा जाता है कि किसी को अपना पासवर्ड, पीन या ओटीपी शेयर न करें, जिससे की आप परेशानी में न पड़ें. इसके साथ ही आपकी पर्सनल डिटेल का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है, जिससे आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं.  

;