Panipat Municipal Corporation: निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि कूड़ा जलाने के मामले में पिछली बार एक कर्मचारी को सस्पेंड किया तो दो कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी हुआ था. विभाग के साफ तौर पर निर्देश है कि कोई प्रदूषण करता हुआ या पॉलीथीन को जलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सस्पेंशन व बर्खास्त करने के आदेश जारी होंगे.
Trending Photos
Corporation Commissioner Dr Pankaj Yadav: पानीपत शहर में प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रदूषण फैलाने का काम वही लोग कर रहे हैं, जिनकी जिम्मेदारी सफाई और स्वच्छता बनाए रखना है. सफाई कर्मचारी कूड़ा जलाकर न सिर्फ कानून तोड़ रहे हैं, बल्कि शहर की हवा को भी जहर बना रहे हैं. हाल ही में पानीपत नगर निगम के कमिश्नर डॉ. पंकज यादव ने इस गंभीर मुद्दे पर सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब अगर कोई सफाई कर्मचारी कूड़ा जलाते हुए या पॉलीथीन को आग लगाते हुए पकड़ा गया तो सीधा निलंबन (सस्पेंशन) या नौकरी से बर्खास्तगी होगी.
पानीपत नगर निगम के कमिश्नर डॉ. पंकज यादव ने बताया कि पहले भी इस मुद्दे को लेकर कार्रवाई की गई है. पिछली बार एक कर्मचारी को सस्पेंड किया गया था और दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बावजूद अगर कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना है. कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम की ओर से सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी हालत में कूड़ा न जलाएं. कूड़ा जलाना न केवल सरकारी आदेशों की अवहेलना है, बल्कि इससे हवा में जहरीले धुएं के जरिए लोगों की सेहत को भी नुकसान होता है. विशेषकर बच्चे, बुज़ुर्ग और सांस के मरीज इसकी चपेट में सबसे पहले आते हैं.
डॉ. यादव ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ शहर को साफ करना नहीं है, बल्कि लोगों को एक स्वस्थ वातावरण देना भी है. ऐसे में अगर सफाई कर्मचारी ही कूड़ा जलाकर वातावरण खराब करेंगे, तो जनता का भरोसा कैसे बनेगा. पानीपत प्रशासन की यह सख्ती एक जरूरी कदम है ताकि सभी सफाईकर्मी अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाएं और प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें. कमिश्नर ने चेतावनी दी कि अब कोई ढील नहीं दी जाएगी और अगर किसी भी कर्मचारी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी होगी.
इनपुट- राकेश भयाना
ये भी पढ़िए- विकासपुरी विधानसभा में बार-बार पॉवर कट की वजह से परेशान निवासी, गर्मी से हाल-बेहाल