Panipat News: अतिरिक्त उपायुक्त व निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने जानकारी दी कि पहले साल एक लाख दूसरे साल 3 लाख व तीसरे साल 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
Trending Photos
Panipat News: पानीपत प्रशासन द्वारा ग्रीन पानीपत मिशन में तहत आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाए जाएंगे. प्रशासन ऑर्गेनिक खाद मुफ्त में उपलब्ध करवाएगा वहीं ट्रीट किया जा रहा 80 करोड़ लीटर पानी को पौधों के संरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाएगा है.
अतिरिक्त उपायुक्त व निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि आने वाले 3 सालों में एक मिलियन पौधे लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने जानकारी दी कि पहले साल एक लाख दूसरे साल 3 लाख व तीसरे साल 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि ग्रीन पानीपत मिशन आम जनता की भागीदारी के साथ लगाया जाएगा, जिसके चलते 30 एनजीओ, स्कूल कॉलेज और औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठक हो चुकी है. कमिश्नर ने बताया कि एचएससीडीसी और एचएसवीपी की ग्रीन बेल्ट को चिन्हित कर लिया है. डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि नैनो जंगल के तर्ज पर 5-5 हजार पौधे लगाने की शुरुआत करेंगे. उन्होंने जानकारी दी की ग्रीन पानीपत मिशन में 20 तरह के औषधि गुणों वाले पौधों के साथ नीम पीपल बरगद व बेल के पौधे भी लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा के नहरी विभाग के खिलाफ हल्ला बोल, 90 गांवों के किसानों ने सरकार को दी चेतावनी
डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए पहली बार वेब पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसे जिओ ट्रैकिंग के साथ जोड़ा जाएगा. कमिश्नर ने बताया कि जो भी पौधा लगाएगा उसकी लॉगिन आईडी बनाई जाएगी, जिसमें ओटीपी के माध्यम से हर महीने पौधे को चेक करने रिमाइंडर आएगा.
INPUT: RAKESH BHAYANA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!