Panipat News: नगर निगम में टैक्स घोटाला, OTP से 4.5 करोड़ का खेल, महिला कर्मचारी टर्मिनेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2788865

Panipat News: नगर निगम में टैक्स घोटाला, OTP से 4.5 करोड़ का खेल, महिला कर्मचारी टर्मिनेट

Haryana News: पानिपत से एक मामले का खुलासा हुआ है, जहां एक महिला द्वारा OTP के बदले प्रॉपर्टी टैक्स में करोड़ो का हेरफेर किया गया. 300 से ज्यादा प्रॉपर्टी आईडी में अवैध लिंकिंग/डीलिंकिंग कर लगभग 4.5 करोड़ का टैक्स हेरफेर हुआ

Panipat News: नगर निगम में टैक्स घोटाला, OTP से 4.5 करोड़ का खेल, महिला कर्मचारी टर्मिनेट

Panipat News: निगम पानीपत में एक महिला कर्मचारी द्वारा करोड़ों रुपये के प्रॉपर्टी टैक्स में हेरफेर किया गया है. दरअसल, निगम कमिश्नर डॉ. पंकज यादव ने बताया कि आरोपी महिला कर्मचारी ने OTP का गलत इस्तेमाल कर 300 से अधिक प्रॉपर्टी आईडी में अवैध रूप से लिंकिंग और डीलिंकिंग की कार्रवाई की थी. इस प्रक्रिया के माध्यम से करीब 4.5 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स या तो खत्म कर दिया गया या उसमें मनमानी कटौती की गई. यह सब बिना किसी दस्तावेज, मंजूरी या निर्धारित प्रक्रिया के किया गया. 

सीधा टैक्स जीरो
वहीं जांच में सामने आया कि आरोपी महिला जॉइंट कमिश्नर की PA थी. उनके कार्य क्षेत्र की व्यवस्थाओं का अनुचित लाभ उठाते हुए एक OTP हासिल किया. यह OTP पोर्टल एक्सेस के लिए था, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल करते हुए उसने कई प्रॉपर्टी आईडी में टैक्स को जीरो तक कर दिया. डॉ. यादव ने बताया कि यह कार्यवाही बिना किसी फिजिकल फाइल, सर्टिफिकेशन या प्रामाणिक दस्तावेज के की गई, जिससे पूरे सिस्टम की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन दीवार ढही, मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

तीन सदस्यीय कमेटी की जांच
मामले के संज्ञान में आते ही नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें जॉइंट कमिश्नर-2 मनी त्यागी भी शामिल रहे. कमेटी की जांच रिपोर्ट में पूरे घोटाले का खुलासा किया गया. जांच के आधार पर आरोपी महिला कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया है. साथ ही उसकी सेवा समाप्ति की सूचना HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) को भेज दी गई. कमिश्नर डॉ. यादव ने यह भी साफ किया कि जिन संपत्तियों में टैक्स में गड़बड़ी की गई है. उन्हें जल्द ही मूल स्थिति में बहाल किया जाएगा. इसके अलावा, इस पूरी घटना की रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने को भेज दी गई है ताकि कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा सके. डॉ. यादव ने बताया कि निगम की प्राथमिकता है कि जनता को किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी आईडी या टैक्स से जुड़ी समस्या न हो. इसके लिए वार्ड स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि सेल्फ सर्टिफिकेशन के माध्यम से गलत आईडी की पहचान और सुधार किया जा सके.

Input- RAKESH BHAYANA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;