Road Accident: पानीपत के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया,जहां एक युवक का एक्सीडेंट होने से गर्दन धड़ से अलग हो हो गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मतलौडा अनाज मंडी में 78 नंबर दुकान पर नौकरी करता था.
Trending Photos
Panipat News: पानीपत जिले के गांव आसन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां हादसे में युवक का की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह हादसा करीब 10 बजे हुआ था. बारिश के चलते युवक की बाइक फिसल गई तभी पीछे से आ रही गाड़ी की टक्कर लगने से गर्दन धड़ से अलग हो गई. युवक की पहचान आशीष वासी मतलौडा मुंशी राम कॉलोनी के रूप में हुई है. आशीष मतलौडा अनाज मंडी में 78 नंबर दुकान पर नौकरी करता था. वहीं मृतक शादीशुदा है. उसके माता पिता मतलौडा में ढाबा चलाते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने भी डेडबॉडी की पहचान की. पुलिस ने मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया.
ये भी पढ़ें- हर गांव को मिलेगी स्मार्ट सुविधा, हरियाणा के 22 महाग्रामों में शहरी विकास की घोषणा
जल्द किया जाएगा आरोपी को गिरफ्तार
DSP सतीश वत्स ने बताया कि यहां रास्ते में गांव आसन कला के पास गुज्जर धर्म कांटा के नजदीक एक बिजली का तार टूटा हुआ था. यहां एक राजस्थान नंबर का कैंटर आया और उसकी आशीष की बाइक के साथ टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही आशीष बाइक से गिरकर बिजली की तारों पर जा गिरा, जिससे उसकी गर्दन कट कर धड़ से अलग हो गई. उसके परिवार को बयान दर्ज करके पुलिस द्वारा FIR दर्ज की जा रही है और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Input- RAKESH BHAYANA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!