Rinku Singh and Priya Saroj: लो भाई! कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंबर क्रिकेटर रिंकू सिंह घर में जल्द शहनाई बजने वाली है, लेकिन वो खास शख्स है कौन, जिनके साथ उन्होंने बाकी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला किया है. सगाई की घड़ी तो नजदीक है. वहीं सर्दी में शादी करने वाले हैं.
अब जान लेते हैं कि रिंकू सिंह किससे शादी करेंगे तो हम दें कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और नोएडा निजी यूनिवर्सिटी से लॉ कर चुकी प्रिया सरोज से शादी करेंगे. रिंकू सिंह अलीगढ़ और प्रिया सरोज वाराणसी वाली हैं. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में एक शादी समारोह में ही हुई थी.
2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के जड़कर सुर्ख़ियों में आए थे. स्टार अनफोल्डेड की रिपोर्ट मुताबिक 2024 में उनकी आईपीएल सैलरी 13 करोड़ थी तो जान लेते हैं कि उनकी होने वाली पत्नी प्रिया के पास कितनी दौलत हैं.
प्रिया सरोज के पास 2024 तक कुल 11. 25 लाख थी. इसमें 32 हजार की ज्वेलरी, बैंक खाते में 10.18 लाख और 75 हजार कैश है. उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वायु सेना स्वर्ण जयंती संस्थान में हुई. 2022 में नोएडा से उन्होंने LLB की पढ़ाई की और मार्च 2024 में सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू की.
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की लव स्टोरी परवान कैसे चढ़ी. दरअसल दिल्ली में एक सीनियर खिलाड़ी की शादी में रिंकू मुलाकात हुई. प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ी सहेली की शादी होने गई थीं. यहीं से दोनों में बातें लगीं और फिर नजदीकी बढ़ गई.
प्रिया की वर्तमान शख्सियत के बारे में. वह मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद है. 2024 के चुनाव में सपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने बीजेपी के बीपी सरोज को 35 हजार वोटों से हराया था. उनके पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर से तीन बार सांसद रहे हैं.
8 जून को लखनऊ के सेवन स्टार होटल में प्रिया की रिंग सेरेमनी और शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी.
अगर दोनों की शिक्षा की बात करें तो सांसद प्रिया (26) के बारे में हम बता चुके हैं रिंकू सिंह (27) कभी कॉलेज नहीं गए. स्टार अनफोल्डेड मुताबिक वह आठवीं पास है. रिंकू सिंह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे रिंकू के पांच भाई और बहन है.
सपा सांसद प्रिया सरोज पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से करीब 25 साल छोटी हैं. एक पुरानी फोटो में वह अखिलेश यादव के साथ खड़े बच्चों में (दाएं) शामिल हैं. वहीं दूसरी फोटो में वह अखिलेश की पत्नी डिम्पल के साथ चुनाव प्रचार करते दिख रही हैं.