Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2771170
photoDetails0hindi

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की बदली टाइमिंग, जानें 25 मई को किस लाइन पर कब से चलेगी ट्रेन

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को होने वाली है और इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं में बदलाव किया है. यह बदलाव उम्मीदवारों की सुविधा के लिए किया गया है ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें. 

1/5

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि 25 मई को चुनिंदा मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी. 

 

2/5

पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन और ग्रे लाइन पर ट्रेनें सुबह 6 बजे से चलेंगी, जो कि सामान्य समय से एक घंटे पहले है. यह व्यवस्था विशेष रूप से यूपीएससी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए की गई है. 

3/5

पिंक लाइन पर मजलिस पार्क, शिव विहार और माजपुर-बाबरपुर से सुबह 6 बजे ट्रेनें चलेंगी. इसी तरह, मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन से भी सुबह 6 बजे सेवाएं शुरू होंगी. इसके अलावा, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से सेवाएं सुबह 5:50 बजे शुरू होंगी, जो उम्मीदवारों के लिए और भी अधिक सुविधा प्रदान करेगी. 

4/5

ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड और द्वारका टर्मिनल से भी सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू होंगी. डीएमआरसी ने यह सुनिश्चित किया है कि इन विशेष लाइनों पर समय पर ट्रेनें चलें, ताकि सभी उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें. 

5/5

हालांकि, अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार के शेड्यूल के अनुसार चलेंगी. डीएमआरसी ने यह स्पष्ट किया है कि यह परिवर्तन केवल परीक्षा के दिन के लिए है और अन्य दिनों में सेवाएं सामान्य समय पर ही चलेंगी.

 

;