सुबह और शाम के समय मेट्रो में पैर रखने की भी जगह नहीं होती. यह दिखाता है कि कैसे दिल्ली के लोग मेट्रो पर निर्भर हैं. मेट्रो की सुविधा ने लोगों की यात्रा को आसान बना दिया है, जिससे वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
भारत में मेट्रो का विस्तार कई शहरों में हो चुका है. इसके चलते, भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है.
क्या आप जानते हैं कि एक शहर में सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क कहां है? अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 399 किलोमीटर है.
जल्द ही दिल्ली मेट्रो एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच करीब 12.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन दिसंबर में शुरू होने वाली है. इसके बाद, दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई 406 किलोमीटर हो जाएगी.
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो का 394 किलोमीटर लंबा नेटवर्क ऑपरेशनल है. फेज-4 के जुड़ने के बाद, यह दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो बन जाएगी. यह मेट्रो नेटवर्क न केवल दिल्ली की पहचान है, बल्कि यह शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.