Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ जुड़ गया है. ऐसे में यात्रियों को अब टिकट के लिए अलग-अलग ऐप डॉउनलोड नहीं करने पड़ेंगे.आइए जानते हैं अब कैसे करना होगा मेट्रो टिकट बुक
दिल्ली मेट्रो (DMRC) भारत का पहला बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन गया. यह अब ONDC (Open Network for Digital Commerce) से जुड़ गया है. यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी.
अब यात्री चार्टर, ईजमाईट्रिप, गूगल मैप्स, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम के माध्यम से), नम्मायात्री, वनटिकट, रैपिडो, रेडबस, टुमोक जैसे ऐप्स से सीधे मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसे में अब यात्रियों को अपने मोबाइल में अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी.
DMRC टिकट अब उन्हीं ऐप्स पर मिलेगी जो लोग पहले से ही रोजमर्रा की जिदगी में इस्तेमाल करते हैं. इससे नई ऐप सीखने या नेविगेट करने की जरूरत खत्म हो जाएगी.
जैसे कोई यात्री घर से बाइक टैक्सी लेकर मेट्रो स्टेशन जाए, मेट्रो से सफर करे और फिर आगे कैब से अपने गंतव्य पर पहुंचे. अब यह सभी एक ही ऐप से किया जा सकता है.
जयपुर से दिल्ली आने वाला यात्री RedBus से बस टिकट बुक करते समय उसी ऐप से दिल्ली मेट्रो का टिकट भी खरीद सकता है. अब यात्री को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं है.
ONDC का उद्देश्य डिजिटल सेवाओं को आम जनता के लिए सुलभ बनाना है. DMRC का इससे जुड़ना इस दिशा में बड़ा कदम है, जो मेट्रो सेवाओं को यूजर्स की डिजिटल आदतों से जोड़ता है.
SequelString AI नाम की तकनीकी कंपनी ने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिससे DMRC की टिकटिंग सेवा कई ऐप्स, ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स और टेलीग्राम जैसे टूल्स पर भी जुड़ गई है.वहीं DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा कि ONDC के साथ यह साझेदारी मेट्रो यात्रा को सरल बनाने और इसे उन डिजिटल स्थानों पर लाने के हमारे प्रयास का हिस्सा है, जिनका लोग पहले से ही हर दिन उपयोग करते हैं.
ONDC के कार्यवाहक CEO और COO विभोर जैन ने कहा कि ओएनडीसी नेटवर्क में डीएमआरसी का एकीकरण यह दिखाता है कि कैसे खुले डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र सार्वजनिक सेवाओं तक व्यापक, अधिक निर्बाध पहुंच को सक्षम कर सकते हैं.
DMRC, यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो दिल्ली में मेट्रो का संचालन करती है. ONDC (Open Network for Digital Commerce) एक खुला ई-कॉमर्स नेटवर्क है जो विक्रेताओं और ग्राहकों को सीधे जोड़ता है, बिचौलियों को किनारे करता है. DMRC का ONDC से संबंध यह है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने "मोमेंटम 2.0" ऐप के माध्यम से कई सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें ONDC भी शामिल है. यह ऐप यात्रियों को मेट्रो टिकट खरीदने, बाइक टैक्सी और ऑटो-रिक्शा बुक करने, इवेंट टिकट खरीदने, IRCTC ट्रेन टिकट बुक करने, मोबाइल रिचार्ज करने और क्रेडिट कार्ड भुगतान करने की सुविधाएं देता है. ONDC के माध्यम से, यात्री विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सीधे सामान और सेवाएं खरीद सकते हैं, जो DMRC के ऐप पर उपलब्ध हैं.