Delhi Rain: आज बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. इस दौरान यहां तेज सतही हवा चल सकती हैं. दिल्ली में 21 और 22 मई को न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच, जबकि अधिकतम पारा 39 से 40 डिग्री तक जा सकता है.
गाजियाबाद में आज न्यूनतम पारा 27 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है. 22 और 23 मार्च को एक बार फिर गर्मी बढ़ेगी. इस दोनों दिनों में पारा 1 डिग्री (38 डिग्री तक) बढ़ सकता है.
वहीं 25 और 26 मई को गाजियाबाद के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इन दिनों में न्यूनतम न्यूनतम पारा 25 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है.
इसके अलावा नोएडा में 21 से 26 मई तक गाजियाबाद जैसा ही मौसम रहने वाला है. आज बारिश या आंधी तूफान आने की संभावना जताई गई है. 22, 23 और 24 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 25 और 26 मई को बारिश होने के आसार हैं.
फरीदाबाद और गुरुग्राम में 21 और 22 मई को हीटवेव चलने की आशंका जताई गई है. इस दौरान रात को गर्मी बैचेन कर सकती है. आज फरीदाबाद का अधिकतम पारा 43 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री जा सकता है. 26 मई तक यहां भीषण गर्मी पड़ने वाली है.