Delhi Weather News: दिल्ली में शनिवार को सूरज आग बरसाने वाला है. आज का अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. लोगों को आद गर्मी से किसी भी तरह की कोई राहत मिलने का आसार नहीं है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना रहेगी. वहीं आज अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
वहीं अगर दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. लोगों को रात के समय भी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगा.
इसके सा ही दिन में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली धूल भरी हवाएं वातावरण को और ज्यादा गर्म और असहज बना सकती हैं. दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह से गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
दिल्ली में लोग आज गर्मी और लू से परेशान रहेंगे. गर्मी से लोगों को किसी तरह से कोई राहत नहीं मिलेना वाला है. हालांकि दिल्ली में 27 अप्रैल के बाद से तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी,
वहीं 30 अप्रैल को हरियाणा में कई जगहों पर आंधी-पानी का अनुमान है. तो इसका प्रभाव दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है. हो सकता है थोड़ा बहुत तापमान में गिरावट आए, लेकिन इसके पहले दिल्ली के लोगों को गर्मी से किसी तरह की राहत नहीं है.