मौसम विभाग ने आज यानी की 19 अप्रैल को गरज चमक, धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
वहीं दिल्ली में आज भी मौसम विभाग ने बारिश और तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं दिल्ली में शनिवार को हवाओं की रफ्तार 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो मौसम की स्थिति को और भी रोमांचक बना सकती है.
शुक्रवार की शाम को आंधी-तूफान के बाद तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया, जैसे कि पीतमपुरा में तापमान 37 डिग्री से गिरकर 27 डिग्री पर आ गया. इसी तरह, पूसा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.