दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का तांडव जारी है. लोगों को चिलचिलाती धूप और लू के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. IMD ने बुधवार के दिन लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में गुरुवार के दिन मौसम में बदलाव की संभावना है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. शुक्रवार को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. दिल्ली-NCR शनिवार को कई इलाकों में तूफान आने की संभावना है.
बीते सोमवार के दिन राजधानी में मौसम का पहली भीषण गर्मी दर्ज की गई. बीते दिन तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लू चलने के साथ-साथ 23 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
सोमवार को राजधानी में मौसम की पहली भीषण गर्मी दर्ज की गई, जब तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लू चलने की संभावना है. इस दौरान 23 किमी की स्पीड से गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में11 अप्रैल को बादल छाने के साथ गरज के साथ बूंदाबांदी होने के अनुमान है. इसके बाद फिर रविवार के दिन गर्मी का दौर शुरू होगा और सोमवार को तेज चमकदार सूरज निकलने की संभावना है.
वहीं दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार को तापमान 44 डिग्री पहुंचने की संभावना है.