लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि क्या आने वाले दिनों में फिर से बारिश होगी या गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस संबंध में जानकारी दी है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें पूरे हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. इसके अलावा, विभाग ने तीन दिन के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है.
आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है. यह गर्मी दिल्ली वालों के लिए काफी कठिनाई पैदा कर सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 23 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए तीन दिन हीटवेव की चेतावनी दी है. येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि 24 अप्रैल को दिल्ली, गौतम बुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में लू का प्रकोप बढ़ सकता है. 25 अप्रैल को पूरे दिल्ली एनसीआर में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रह सकता है.
26 अप्रैल को भी दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है. 28 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.