मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री रहने का अनुमान जताया है. वहीं11 और 12 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 11 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री और 12 अप्रैल को 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है. यह पिछले तीन वर्षों में अप्रैल में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. 2024 में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, 2023 में 23.6 डिग्री और 2022 में 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
13 और 14 अप्रैल को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है. 13 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री और 14 अप्रैल को 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 14 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 14 अप्रैल को हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. इससे मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकता है.