Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2741961
photoDetails0hindi

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में चलेगी तेज हवा और होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में इस बार मई का महीना और अन्य राज्यों में एक अद्भुत मौसम का अनुभव करा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को कभी गर्मी तो कभी बारिश वाले मौसम का सामना करना पड़ रहा है.

1/5

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. कई मौसम केंद्रों में, तापमान सामान्य से छह डिग्री या उससे अधिक कम रहा. 

 

2/5

राजधानी दिल्ली में रविवार को तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. वहीं बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

 

3/5

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले सप्ताह के दौरान हल्के और घने बादलों की आवाजाही की संभावना जताई गई है. इस दौरान बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

 

4/5

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश का असर शनिवार को भी देखा गया. दिल्ली की हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है, जिससे ठंडक का अहसास हो रहा है.

5/5

शनिवार की सुबह, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रहे और कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई.

;