Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2752384
photoDetails0hindi

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में भूलकर भी न ले जाएं ये सामान, जाना पड़ सकता है जेल!

Delhi Metro Rules: मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है. दिल्ली मेट्रो के कारण हम ट्रैफिक जाम से बचते हैं. यही वजह के दिल्ली में ज्यादातर लोग मेट्रो से सफर करते हैं. मेट्रो के कारण आप प्रदूषण से भी बचते हैं, लेकिन क्या आपको पता है मेट्रो में कुछ वस्तुएं ले जाना पूरी तरह से निषिद्ध है. आइए जानते हैं यह कौन सी हैं वस्तुएं. 

नशे से भरे सामान पर रोक

1/5
नशे से भरे सामान पर रोक

दिल्ली मेट्रो में नशा वाली चीजों को ले जाना सख्त मना है. मेट्रो में न ले जाने वाली चीजों में ड्रग्स या शराब शामिल है. अगर कोई भी मेट्रो में इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है तो आपको कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है. साथ ही आपके भारी जुर्माना भी लग सकता है. 

 

एसिड या पेट्रोलियम

2/5
एसिड या पेट्रोलियम

मेट्रो में एसिड या पेट्रोलियम जैसे ज्वलनशील पदार्थ भी ले जाने पर पूरी तरह से रोक है. इन चीजों के मेट्रो में ले जाने से आग लगने का खतरा बना रहता है. इसे यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा रहता है. दो लोग इन पदार्थों के सात पकड़े जाते हैं उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. साथ ही आपके खिलाफ कानूनी कार्रवही भी की जा सकती है

हथियार या बारूद

3/5
हथियार या बारूद

दिल्ली मेट्रो में हथियार या बारूद ले जाना भी साफ तौर पर मना है. इसमें बंदूक, चाकू, तलवार, बम या किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं. अगर इन सामानों के साथ आप पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. साथ ही सुर्माना भी लग सकता है. 

नुकीली और धारदार

4/5
नुकीली और धारदार

मेट्रों मे नुकीली और धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, नेल कटर, कैंची  जैसी चीजों को ले जाने पर रोक है. ये सामान किसी भी दुर्घटना या चोट का कारण बन सकती है. अगर मेट्रो में सफर करते समय आपके पास ये वस्तुएं पाई जाती हैं तो आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है.

पालतू जानवरों

5/5
पालतू जानवरों

वहीं मेट्रो में पालतू जानवरों को ले जाना मना है, क्योंकि पालतू जानवर को ले जाने पर अन्य यात्रियों को असुविधा हो सकती है. अगर सुरक्षा के मामले में देखा जाए तो भी यह उचित नहीं है. अगर आप मेट्रो में पालतू जानवर के साथ पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर भारी जुर्माना लग सकता है.

;