Ghaziabad Dudheshwar Nath temple: देशभर में भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर है. इसमें से एक दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में स्थित है. जहां महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर में रावण के पिता ऋषि विश्रवा ने भी महादेव की पूजा की थी.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस साल शिवारात्रि के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मंदिर में फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी और इसके साथ ही ऐसी भक्तों की भावनाएं आहत न हो ऐसी कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. बता दें कि भगवान शिव के दूधेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं.
जिलाधिकारी की मानें तो इस मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है. दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस कमिश्नर और नगर आयुक्त ने मंदिर का भ्रमण कर चुके है. इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग और मंदिर परिसर में स्वच्छता को देखते हुए तैयारी की गई है.
बता दें कि महाकुंभ के अवसर पर यहां श्रद्धालु की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. जिलाधिकारी की मानें तो शिवरात्रि से एक दिन पहले ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी.
शिवरात्रि के दिन मंदिर में सुरक्षा को देखते हुए महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइन बनवाई जाएगी. जिसके लिए मजिस्ट्रेट और फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है.
वहीं डीएम का कहना है कि किसी भी भक्त की धार्मिक भावना आहत न हो, इसके लिए ऐसी कोई दुकान नहीं खुलेगी.