Haryana Weather Update: हरियाणा में 27 अप्रैल के बीच मौसम में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि होगी और मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में हरियाणा का कैसा रहेगा मौसम का हाल.
हरियाणा में मौसम विभाग ने रविवार को 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में अलर्ट जारी किया है.
इसके बाद मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो बरिश के बाद फिर से मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़त हो सकती है. मगर 21 अप्रैल की शाम तक आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने 23 अप्रैल तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले तीन दिन यानी 21 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़त होगी. दिन में गर्मी और शाम तक ठंडक महसूस होगी.
इसके बाद 26 और 27 अप्रैल को फिर से मौसम करवट लेगा और आसमान में काले बादल छाएंगे. साथ ही बारिश होने की भी उम्मीद है.
इस दौरान हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. हवा की दिशा मुख्यतः पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी होगी. यह हवा गर्मी को थोड़ा कम कर सकती है.