Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2725718
photoDetails0hindi

Haryana Weather: फिर झेलनी पड़ेगी लू की मार, दो दिन बारिश के आसार, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन मौसम का हाल

Haryana Weather Update: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में हरियाणा में मौसम में विभिन्न बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. गर्मी और बढ़ेगी या फिर होगी बारिश. आइए जानते हैं कि हरियाणा में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल. 

 

1/5

हरियाणा में बीते रविवार को कुछ जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. वहीं सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा और बारिश होने का कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग की ओर से 21 और 22 अप्रैल को हरियाणा में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

 

2/5

सोमवार यानी आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से दर्ज किया. वहीं 20 अप्रैल को हरियाणा के सिरसा में सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा किया गया. 

 

3/5

वहीं मौसम विभाग ने इस सप्ताह कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 26 और 27 अप्रैल के आसपास मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. 

 

4/5

हरियाणा में इस समय हवा की गति सामान्य रहने की उम्मीद है. हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी से दक्षिण-पूर्वी दिशा में रहेगी. इससे मौसम में कुछ ठंडक का एहसास हो सकता है, जो गर्मी के बीच राहत प्रदान करेगी. 

 

5/5

30 अप्रैल तक हरियाणा का मौसम किसानों और आम लोगों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस दौरान मौसम के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाना जरूरी है.   

;