Haryana Weather Update: हरियाणा में 13 मई से 19 मई 2025 तक अत्यधिक गर्मी का प्रकोप रहेगा. बीच में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. इस सप्ताह तापमान सामान्य से काफी अधिक रहेगा, जिससे स्वास्थ्य और कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
13 मई को हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में तापमान 42°C तक पहुंच सकता है. गुरुग्राम और महेन्द्रगढ़ में अधिकतम तापमान 42°C और 40°C रहने की संभावना है. वहीं 14 मई गर्मी में हल्की वृद्धि के साथ तापमान 43°C तक जा सकता है. वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है.
14 मई को हिसार, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में 25 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है. इसके बाद 15 मई से तापमान में फिर वृद्धि होगी औऱ तापमान 44°C तक दर्ज किया जा सकात है.
16 मई को प्रदेश में मौसम गर्म रहेगा, तापमान में गिरवाट आएदी और 41°C दर्ज किया जा सकता है. वहीं 17 मई को मौसम में फिर से बदलाव आएगा और कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.
18 मई को गर्मी में फिर से वृद्धि होगी और तापमान 42°C तक जा सकता है. इस दिन आसाान साफ रहेंगे औरा बारिश कम हो सकती है.
19 मई को तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिनमें तेज धूप और फिर शाम होते ही आसमान में बादल छा जाएंगे.