Haryana Weather Update: हरियाणा में प्री मानसून का दौर शुरू हो गया है. बीती रात चली आंधी और हुई तेज तूफानी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भा जारी किया है. आइए जानते हैं कि 2 जून तक हरियाणा में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग की मानें तो अलगे तीन के लिए हरियाणा में बारिश और गर्मी के डबल अटैक का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश में आज भी 6 जिलों में बारिश हो सकती है.
26 मई को हरियाणा में मौसम सामान्य रहेगा, दिन का तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दिन हल्की बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना कम है. 27 मई को हरियाणा में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.
28 मई को तापमान फिर से बढ़ सकता है. दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, इस दिन भी बादल छाए रह सकते हैं. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने की संभावना है और साथ ही बारिश भी हो सकती है.
29 मई को हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दिन के समय तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन शाम के समय फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है. 30 मई को हल्की बारिश की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
31 मई को हरियाणा में मौसम सामान्य रहेगा, दिन का तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादल छाए रह सकते हैं. मगर जून माह की पहली तारीख को प्रदेश में में फिर से बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.
2 जून को हरियाणा में मौसम में सुधार देखने को मिल सकता है. दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वैसे बता दें कि केरल में मानूसन ने दस्तक दे दी है और ऐसे में हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में मानसून 30 जून तक पहुंचने की संभावना है.