आईपीएल 2025 में जल्द ही चैंपियन टीम मिलने वाली है. दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल का एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही हैं.
वहीं आज फाइनल मुकाबले का टॉस शाम को 7:00 बजे और मुकाबला तीस मिनट बाद शुरू होगा.
RCB के कप्तान भले ही रजत पाटीदार हो. लेकिन आज के फाइनल मुकाबले में पूरे देश की नजर दिल्ली में जन्में विराट कोहली पर रहने वाली है
वहीं विराट कोहली ने इस आईपीएल में 14 मुकाबलों में 55.82 की शानदार औसत और 146.53 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं.
ऐसे में विराट कोहली को भी अपनी पहली फाइनल ट्रॉफी का इंतजार रहेगा. इससे पहले 2016 में विराट की ही कप्तानी में RCB की टीम को फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में इस आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए गजब का संयोग बन रहा है.
आपको बता दें कि विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है और आईपीएल का यह सीजन भी 18 है.
वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है कि आज फाइनल की डेट 3-6-2025 है. अगर 3+6+2+0+2+5 को जोड़े तो टोटल18 ही आएगा.
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या आज विराट का 18 वाला संयोग आरसीबी की टीम को पहली ट्रॉफी दिला पाएगा.