Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2785959
photoDetails0hindi

Noida Metro: सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक आने वाली मेट्रो लाइन पर बनेंगे 8 स्टेशन, जानें कब तक मिलेगी मंजूरी?

नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन और बोड़ाकी रूट की मेट्रो लाइन का टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. इस मेट्रो लाइन का विस्तार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने में आसानी होगी.   

1/7

सेक्टर-142 मेट्रो को जुलाई में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने इन दोनों लाइन की जियो टैगिंग और ड्रोन सर्वे कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. वहीं इस समय एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है.

 

2/7

आने वाले समय में एक्वा लाइन का विस्तार सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक किया जाएगा. इसके अलावा, सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन का विस्तार भी प्रस्तावित है. आपको बता दें कि सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो के बीच चल रही मेट्रो लाइन सेक्टर 142 में एक स्टेशन है.

3/7

वहीं इन दोनों रूट की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास है. NMRC ने मार्च के अंत में टोपोग्राफी सर्वे कराने का काम शुरू कर दिया था.

4/7

वहीं इस मेट्रो लाइन का अब जियो टैगिंग और ड्रोन से सर्वे कराया जाएगा. ड्रोन से सर्वे कराने के लिए विभिन्न विभागों से अनुमति ली जा रही है. इसके बाद ड्राइंग बनाई जाएगी. एनएमआरसी के NMRC के अधिकारियों के मुताबिक उम्मीद है कि अगले महीने इस रूट की डीपीआर को केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी.

 

5/7

इस महीने बोड़ाकी रूट को केंद्र से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक आने वाली मेट्रो लाइन पर आठ स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं यह लाइन नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन के पास से होकर निकलेगी. 

6/7

यह रूट 11.56 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत लगभग 2254 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस नई मेट्रो लाइन के शुरू होने से नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों को और अधिक सहूलियत होगी. वहीं आपको बता दें कि वर्तमान में सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन की तरफ से ग्रेटर नोएडा के लिए मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है.

 

7/7

लोगों को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से उतरकर पैदल चलना पड़ता है, जिसके बाद वे सेक्टर-51 मेट्रो से ग्रेटर नोएडा जाते हैं. नई मेट्रो लाइन के खुलने से ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और रेलवे की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

;