Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2792159
photoDetails0hindi

Rinku Singh Engagement: रिंग सेरेमनी में भावुक हुईं क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

Rinku Singh and Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के वंडर ब्वाय रिंकू सिंह ने आज यानी 8 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ अपनी जीवन संगिनी बनाने की पहली रस्म निभाई. यह सगाई समारोह लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित किया गया.  

1/5

रिंकू और प्रिया की सगाई के इस खास मौके पर उनके परिवारजन, रिश्तेदार और मित्र उपस्थित थे. उन्होंने इस अवसर पर प्री-इंगेजमेंट शूटिंग भी कराई, जिससे इस पल को और भी खास बनाया गया.  

 

2/5

रिंकू सिंह सफेद शेरवानी में और प्रिया हल्के गुलाबी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज तक पहुंचकर विधि-विधान से रस्म पूरी की. रिंग सेरेमनी के दौरान प्रिया सरोज भावुक हो गई.   

 

3/5

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और नोएडा निजी यूनिवर्सिटी से प्रिया सरोज  लॉ कर चुकी हैं. रिंकू सिंह अलीगढ़ और प्रिया सरोज वाराणसी वाली हैं. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में एक शादी समारोह में ही हुई थी.  

 

4/5

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की लव स्टोरी परवान कैसे चढ़ी. दरअसल दिल्ली में एक सीनियर खिलाड़ी की शादी में रिंकू मुलाकात हुई. प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ी सहेली की  शादी होने गई थीं. यहीं से दोनों में बातें  लगीं और फिर नजदीकी बढ़ गई.

 

5/5

आज दोनों ने सगाई कर अपने रिश्ते के एक नया नाम दिया है. 18 नवंबर को रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी वाराणसी के होटल ताज में होगी.

;