Vikas divyakirti On Frirndship: विकास दिव्यकीर्ति किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. इनकी बातें ज्याजतर युवै सुनते-समझते औक मानते हैं. वह उनकी बातें इसलिए मानते हैं क्योंकि इनकी बातों में गहराई होती है.
विकास दिव्यकीर्ति की बातों को हर युवा मानता है, क्योंकि उनकी जिंदगी को काफी आसान बना देती है. बता दें कि विकास दिव्यकीर्ती देश के माने जानें शिक्षक ही नहीं बल्कि उन्हें लोग मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी देखते हैं.
इतनी ही नहीं विकास दिव्यकिर्ती जीवन से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. वहीं उनी बातों को युवा से लेकर बुजुर्ग तक सुना पसंद करते हैं. ऐसे में विकास दिव्यकीर्ति ने दोस्ती को लेकर कुछ कहा.
उन्होंने कहा कि आद के टाइम में सच्चे दोस्त मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कई लोग तो यह भी सोचते रहते हैं कि कहीं कोई दोस्त दोस्ती के नाम पर उनसे धोखा तो नहीं कर रहा है. विकास दिवयकीर्ति ने बताया का जिन दोस्तों में ये गुण पाए जाते हैं वह कभी आस्तीन का सांप नहीं बन सकते हैं, बल्कि वह दोस्त हर समय आपका साथ देने के लिए तैयार रहते हैं.
विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं अपने आस-पास हमेशा पॉजिटिव सोच वाले लोगों को ही रखें. वहीं आपका सच्चा दोस्त वही है जो आपकी सफलता में खुश होगा. विकास दिव्यकीर्ति के अनुसार, सच्चा दोस्त वही है जो सोचने समझने और आपको पॉजिटिव रहने में मदद करे.
विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक, आपके जीवन में नीचा दिखाने वाले कई लोग मिलेंगे, लेकिन सच्चा दोस्त वही है जो आपको जानता समझता और आपको सकारात्मक रास्ते पर ले जाता है. ऐसे दोस्ते कभी आपको नीचा नहीं दिखा सकते हैं.
विकास दिव्यकीर्ति हमेशा कहते हैं कि जीवन में ऐसे दोस्त रखें जो आपको आगे बढ़ने में मदद करें और सकारात्मक रास्ते पर लें जाएं.