Haryana News: रोहतक शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब कल दिन के 11 बजे के करीब थार में सवार कुछ लोग के शव को एक हॉस्पिटल में छोड़ गए. मृतक की पहचान सुमित उर्फ शुभम निवासी सिंगापुरा गांव रोहतक के रूप में हुई है.
Trending Photos
Rohtak Crime News: रोहतक शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब कल दिन के 11 बजे के करीब थार में सवार कुछ लोग के शव को एक हॉस्पिटल में छोड़ गए. पुलिस को इस शव के बारे में जानकारी दी गई पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और वहां लगे CCTV में शव को हॉस्पिटल लाने वाले की पहचान शुरू की.
क्या है पूरा मामला?
मृतक की देर शाम को पहचान हुई, जिसका नाम सुमित उर्फ शुभम निवासी सिंगापुरा गांव रोहतक के रूप में हुई है, जो हाल ही में रोहतक की देव कालोनी में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा था. मृतक एक होटल में काम करता था. हत्या का आरोप रौनक राणा गांव बलियाणा पर लगा है. जो जींद बाई पास पर एक होटल चलाने का काम करता है. सुमित शुक्रवार की शाम को गायब हुआ था और उसका शव रविवार को हॉस्पिटल में मिला. मृतक सुमित के शरीर पर थर्ड डिग्री से पीटने के निशान मिले. किसी ने उसकी बेरहमी से थर्ड डिग्री देकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. जब पिटाई से उसने दम तोड़ दिया तो उसे आकाशवाणी और पुलिस लाइन के पास एक हॉस्पिटल में छोड़ कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा बोले, जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी, ट्रांसफर ड्राइव तैयार
गंभीर मार पीट के निशान थे
आज पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले सौंप दिया. पुलिस ने कहा है इस मर्डर की हमें कल सूचना मिली थी अभी पुलिस जांच के रही है. शव का आज पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने पैसों के लेने देन की बात अभी सामने नहीं कही है. उधर परिजनों ने कहा कि सुमित गांव सिंहपुरा का रहने वाला है. वह तीन दिन पहले घर से गायब था. कल शाम को हॉस्पिटल में मार कर शव छोड़ जाने को खबर मिली थी. सुमित की हत्या पैसों के लेन देन के चलते हुई है. कई साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी. यह अपने पिता की इकलौता बेटा था. इसको बुरी तरह पीटा गया है. इसके शरीर पर बहुत पिटाई के निशान हाथ, पैरों और सिर पर भी गंभीर मार पीट के निशान है.
Input- Ajay Mehta
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!